मिर्जापुर. शहर कोतवाली इलाके में बाइक का चालान काट दिए जाने से नाराज भाजपा नेता सड़क पर ही धरना देने बैठ गए। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे तो भाजपा नेता पैर पकड़कर बिलख पड़े। आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने अभद्रता की और उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।